Friday, 20 September 2024

करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023, करीब 81.38 प्रतिशत मतदान, 8जनवरी को राजकीय महाविद्यालय में होगी मतगणना


करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023, करीब 81.38 प्रतिशत मतदान, 8जनवरी को राजकीय महाविद्यालय में होगी मतगणना

करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 के लिए प्रदेश में 5 जनवरी को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। अब 8 जनवरी को मतगणना होगी। जबरदस्त सर्दी और कोहरे के बीच मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 जनवरी को ईवीएम से करीब 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ। 

करणपुर विधानसभा क्षेत्र में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 418 फॉर्म 12 डी का अनुमोदन किया गया था, जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 298 एवं 120 दिव्यांग मतदाता थे। इनमें से 402 ( 80 वर्ष से अधिक आयु के 284 एवं दिव्यांग मतदाता 118) ने मतदान किया, जबकि 7 मतदाता होम वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहे एवं 9 मतदाताओं की मौत हो गयी। 

8 जनवरी को होगी मतगणना

करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव 2023 की मतगणना 8 जनवरी 2024 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में करवाई जायेगी। मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना में ईवीएम के लिये 14 टेबल, पीबी के लिये 02 तथा ईटीपीबीएमएस के लिये एक टेबल निर्धारित की गई है। ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में कार्मिकों की व्यवस्था का उतरदायित्व आरओ करणपुर का होगा। मतगणना टेबल हेतु ईवीएम का प्लान आरओ करणपुर व प्रभारी अधिकारी मतगणना प्रकोष्ठ द्वारा तैयार किया जायेगा।

मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल पर कार्मिकों की व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रकोष्ठ द्वारा की जायेगी। मतगणना कक्ष में अधिकृत कार्मिक ही प्रवेश कर सकेंगे एवं आरओ किसी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे। मतगणना के दौरान डाक मतपत्रों की गणना के लिये आरओ करणपुर की टेबल वाले हॉल में सहायक रिटर्निंग अधिकारी पीबी की दो टेबल लगाई जायेगी तथा एक टेबल ईटीपीबीएमएस की गणना के लिये लगाई जायेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन परिणामों की घोषणा, सांख्यिकी सूचना संकलन, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, सामान्य व्यवस्थाएं, पेयजल, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री, वाहनों की व्यवस्था, मतगणना दलों का भुगतान, चुनाव परिणाम की ऑनलाईन व्यवस्था, मतगणना के बाद रिकॉर्ड का सील करना, मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था, पार्किंग, वीडियोग्राफी, प्रयुक्त ईवीएम भण्डारण व्यवस्था, सहायता केन्द्र इत्यादि व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts