Thursday, 19 September 2024

सीएम गहलोत की महंगाई राहत शिविर के कार्यक्रम में भंवर जितेंद्र की मौजूदगी से राजनीतिक में शुरू हुई नई चर्चा,गांधी परिवार में है वर्चस्व


सीएम गहलोत की महंगाई राहत शिविर के कार्यक्रम में भंवर जितेंद्र की मौजूदगी से राजनीतिक में शुरू हुई नई चर्चा,गांधी परिवार में है वर्चस्व

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से राजस्थानवासियों को राहत मिलने लगी है। महंगाई राहत कैंपों के जरिए पात्र परिवारों को 100 प्रतिशत राहत दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसमें अभी 88 लाख से अधिक परिवार विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कराकर 4.10 करोड़ राहत गारंटी कार्ड प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने कुशल वित्तीय प्रबंधन से हर वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए संकल्पित है। 

सीएम गहलोत ने शनिवार को पाली जिले के सुमेरपुर  स्थित जवाईबांध ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के कार्यक्रम में आसाम के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र को साथ रखा। सीएम ने आखिर भंवर जितेंद्र को साथ क्यों रखा इसकी भी अब राजनीति में चर्चा होने लगी है। क्या आप भंवर जितेंद्र के माध्यम से सीएम गहलोत अपनी नैया पार गांधी परिवार में लगा पाएंगे या नहीं ! यह माना जाता है कि भंवर जितेंद्र की गांधी परिवार में सीधी पकड़ है। सचिन पायलट की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए  अप सीएम गहलोत नए सारथी भंवर जितेंद्र का साथ लेना चाहते हैं। यही कारण है कि शुक्रवार को उन्होंने अलवर दौरे में भंवर जितेंद्र की बात को रखा और कहा कि आने वाले समय में अलवर को संभाग घोषित किया जाएगा। अब शनिवार को उन्होंने अपनी यात्रा में भंवर जितेंद्र को रखकर एक नया ही संदेश देने का काम किया है।

पाली को संभाग बनाना ऐतिहासिक निर्णय 

सीएम गहलोत ने कहा कि पाली को संभाग बनाने की घोषणा राज्य सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बना है। इससे प्रशासन और जनता के बीच की दूरियां कम होगी। कार्यों में सुगमता आने से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की सोच साकार होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से भी पाली में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। पाली में प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के खुलने से आमजन को राहत मिली है। जवाई बांध पुनर्भरण परियोजना से क्षेत्र में सिंचाई क्षेत्र बढ़ेगा।

प्रदेश में बनी 1 लाख कि.मी सड़कें  

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की सड़कों को सुदृढ़ कर रही हैं। अभी तक 1 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण हो चुका है और 40 हजार कि.मी. निर्माणाधीन है। गांवों तक सड़कें पहुंचने से सफर आसान हुआ है। इससे राज्य में निवेश बढ़ने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को गति मिली है।      

लाभार्थियों और बच्चों से संवाद

सीएम गहलोत  ने महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान का अवलोकन किया। उन्होंने यहां लाभार्थी महिलाओं से संवाद करते हुए उन्हें राहत के गारंटी कार्ड सौंपे। उन्होंने अभियान में पट्टे वितरित किए। साथ ही दिव्यांगों को स्कूटियां सौंपी। बच्चों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, मुख्यमंत्री सलाहकार निरंजन आर्य, संभागीय आयुक्त केसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक जयनारायण, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे। 


Previous
Next

Related Posts