Friday, 20 September 2024

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में 29 मार्च से फिर बदलेगा मौसम, तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि के आसार


Rajasthan Weather Update: प्रदेश में 29 मार्च से फिर बदलेगा मौसम, तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि के आसार
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को सक्रिय होने की संभावना है

मौसम विभाग ने राजस्थान में एक बार फिर एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया होनी की संभावना जताई है।

नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

इसके अनुसार प्रदेश में 29 मार्च से फिर मौसम बदलेगा। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को सक्रिय होने की संभावना है। 29 मार्च को बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। 

30 मार्च को इस विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार पुनः मध्यम से तीव्र में आंधी-बारिश, अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं तथा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

27-28 मार्च को कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश के अधिकांश भागों में 27-28 मार्च को मौसम शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।


Previous
Next

Related Posts