Thursday, 19 September 2024

एम्बुलेंस से डोडा पोस्त की तस्करी, पुलिस ने 17 कट्टों में 343 किलो डोडा पोस्त किया जब्त


एम्बुलेंस से डोडा पोस्त की तस्करी, पुलिस ने 17 कट्टों में 343 किलो डोडा पोस्त किया जब्त

पाली जिले में एम्बुलेंस के माध्यम से डोडा पोस्ट की तस्करी करने का मामला सामने आया है। पाली  जिले में देसूरी पुलिस ने शनिवार को  जांच के दौरान  एक एंबुलेंस से 17 कट्टों में 343 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। 

देसूरी थानाधिकारीने बताया कि तस्करों का पीछा किया। इस दौरान देसूरी घाणेराव के बीच सड़क मार्ग पर पुल के निर्माणाधीन होने से डोडा पोस्त तस्कर एम्बुलेंस को छोड़ कर मौके से फरार हो गए। देसूरी पुलिस ने एम्बुलेंस की जांच की तो एम्बुलेंस में 17 कट्टों में 343 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 9 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एम्बुलेंस को जब्त कर डोडा पोस्त बरामद कर लिया है। फिलाहल पुलिस तस्करों की तलाश में जुट गई है। तस्करों ने अब एम्बुलेंस की आड़ में तस्करी शुरू कर दी है।




Previous
Next

Related Posts