Monday, 31 March 2025

हनी सिंह जयपुर पहुंचे, 29 मार्च को JECC में देंगे परफॉर्मेंस; 300 बाउंसर और टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम


हनी सिंह जयपुर पहुंचे, 29 मार्च को JECC में देंगे परफॉर्मेंस; 300 बाउंसर और टाइट सिक्योरिटी के इंतजाम

जयपुर। बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह शुक्रवार सुबह अपने नाम लिखे 'Yo Yo' प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों ने उनसे सेल्फी लेने की कोशिश की। उन्हें टाइट सिक्योरिटी के बीच एयरपोर्ट से होटल तक ले जाया गया।

हनी सिंह जयपुर में अपने 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के तहत 29 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। शो को लेकर फैंस में खासा उत्साह है और टिकट्स की एडवांस बुकिंग जोरों पर है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस हाई प्रोफाइल इवेंट के लिए तीन निजी सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से 300 से ज्यादा बाउंसर तैनात किए जाएंगे। साथ ही, जयपुर पुलिस की टीम भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर रहेगी। कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की गई है।

ट्रैफिक में बदलाव

JECC में भारी भीड़ को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव की तैयारी कर ली है। जल्द ही एक औपचारिक रूट मैप और एडवाइजरी जारी की जाएगी ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।

म्यूजिक लवर्स के लिए खास

इस शो में हनी सिंह अपने कई सुपरहिट गानों जैसे 'देसी कलाकार', 'ब्लू आइज़', 'लव डोज', 'ब्राउन रंग' आदि पर परफॉर्म करेंगे। म्यूजिक लवर्स के लिए यह एक यादगार शाम बनने जा रही है।

यदि आप भी हनी सिंह को लाइव सुनना चाहते हैं, तो समय पर पहुंचने की योजना बनाएं क्योंकि भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है।

Previous
Next

Related Posts